दर्शक
नई दिल्ली:
वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) को लेकर मंगलवार को आयोजित संयुक्त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee) की बैठक में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी को अगली बैठक के लिए निलंबित कर दिया गया है।
आज जो घटना हुई है, उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। यह पूरा मामला कैसे शुरू हुआ और किस तरह से कल्याण बनर्जी अपना आपा खो बैठे,"मैं चार लोकसभा बार सांसद, पांच बार विधानसभा और विधान परिषद में रहा हूं. पिछले 40 वर्ष के संसदीय करियर में कई कमेटियों का सदस्य भी रहा हूं, चाहे यूपी विधानसभा हो या संसद. हम लोगों के कहीं भी मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आज जो घटना हुई है, ऐसी घटना की तो हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।" -जगदंबिका पाल (जेपीसी के चेयरमैन और भाजपा सांसद)
कल्याण बनर्जी ने बोतल तोड़ी, गालियां दीं : JPC चेयरमैन
उन्होंने कहा कि लोकसभा स्पीकर ने ये कमेटी बनाई है. उसमें आप अपने विचार रखिए, गवाह हैं। गवाहों के सामने बातचीत हो रही है।
घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में भाजपा सांसद बृजलाल सिंह बोल रहे थे, इसी दौरान किसी सदस्य ने अपनी आपत्ति जताई, जिसके बाद कल्याण बनर्जी बीच में आ गए और गालियां देने लगे। इसके बाद कल्याण बनर्जी ने पहले बोतल को तोड़ा और उसके बाद उसे फेंका, जो मेरे सामने आकर गिरी,अगर बोतल मेरे ऊपर गिर जाती तो मेरी आंख भी जा सकती थी और इसके कारण कितना नुकसान हो सकता था। उन्होंने कहा कि बनर्जी ने बोतल को तोड़ा तो उनके हाथ में भी चोट आई है. फिर भी वो अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाए, उन्होंने कहा कि जिस तरह से वो गालियां दे रहे थे, मुझे लगता है हर दिन ऐसा होता है। जेपीसी चेयरमैन ने कहा कि
कल कोई रिवाल्वर भी लेकर आ सकता है, इस तरह की घटना से मैं बेहद आहत हूं, बहुत भारी मन से हमारी कमेटी ने उन्हें सस्पेंड करने का फैसला किया है।
कल्याण बनर्जी को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें सोचना चाहिए. संसद में लोग उनके आचरण को देखते हैं, जिस तरह से संसद में वो करते हैं, वहां कैमरा है, आपको पब्लिसिटी मिल जाती है, यहां तो ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी है।
'सांसद का इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं'
उन्होंने कहा कि मतभेद हो सकते हैं लेकिन सांसद का इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है, हम लोगों ने स्पीकर को सब कुछ बताया है. उन्होंने कहा कि बनर्जी ने इस मामले में अपना स्पष्टीकरण देते वक्त भी चेयर पर आरोप लगाया।
उन्होंने बताया भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कल्याण बनर्जी को सस्पेंड करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था, जिसे 10-8 से स्वीकृत कर लिया गया है।
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी