दर्शक
जयपुर। राजस्थान में तालिबान जैसा मामला सामने आ रहा है। जहां पर एक युवती के साथ दरिंदों ने पहले गैंगरेप किया। उसके बाद युवती की अंगूलियां और अंगूठे को तलवार से काटा। उससे तड़पा तड़पाकर तलवार से शरीर पर कई जगह वार किए। जिससे शरीर जख्मी हो गया। मामला बांसवाड़ा के दानपुर का है। जहां पर एक 19 साल की लड़की के साथ यह दर्दनाक वारदात हुई है। मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराने के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया है। जहां पर अस्पताल में युवती का इलाज जारी है। इधर, पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार रात बहन गांव में ही एक बिनौले के कार्यक्रम में गई थी। देर रात 12.30 बजे परिवार और रिश्तेदारों के साथ अपने घर पैदल लौट रही थी। इस दौरान वह पीछे रह गई तो अंधेरे का फायदा उठाकर गांव के ही कालू और जीतू नाम के युवकों ने उसे किडनैप कर लिया। वारदात घर से 200 मीटर दूर हुई।
दोनों लड़कों से उससे गैंगरेप किया। चीखी चिल्लाई तो तरवार से हमला कर दिया। लड़की के सिर, हाथ और चेहरे पर जख्म हो गए। लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई और मां मौके की तरफ दौड़े। बेटी खून से लथपथ बेहोश पड़ी थी। एक हाथ की दो अंगुलियां और अंगूठा कटे हुए थे। गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।
घटना के बारे में पूछा तो पीड़िता ने कालू मईड़ा व जीतू नाम के युवक के नाम लिए। बताया कि तलवार के हमले से बचने के लिए हाथ आगे किया तो अंगुलियां-अंगूठा कट गए। कालू उससे शादी के लिए दबाव बना रहा था। इनकार किया तो गैंगरेप कर मर्डर की कोशिश की।
परिजन उसे नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र छोटी सरवन ले गए। गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल बांसवाड़ा रेफर कर दिया गया। यहां से उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। लड़की के सिर पर 18, मुंह पर 7 और हथेली में 6 कुल 31 टांके लगाए गए। वह सेकेंड ईयर की छात्रा है।
पुलिस ने बताया है कि पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने बयान करवाए। आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। 4 टीमें तलाश में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि कालू लड़की से शादी का दबाव बना रहा था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी