दर्शक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी ने संस्थान में 1,143 करोड़ की 7 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें मरीजों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है। SGPGI के सीवी रमन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा स्वस्थ्य के क्षेत्र में लंबा यात्रा तय किया है। पिछले साढ़े सात वर्ष में उत्तर प्रदेश के अंदर सरकारी मेडिकल कॉलेज जो बस 17 जनपदों में थे अब 64 जनपदों में बन गए हैं। वन स्टेप टू मेडिकल कॉलेज की ओर हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। एसजीपीजीआई में परियोजनाओं के लोकार्पण के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर की आवश्यकता काफी समय से थी, क्योंकि प्रदेश में बच्चों से जुड़ी बीमारियों को मैंने नजदीक से देखा है। इसको लेकर सांसद रहने के दौरान संसद और सड़क पर आंदोलन भी किया। वहीं, सरकार आने के बाद डबल इंजन के प्रयास से जल्द ही एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर मूर्त रूप लेगा। हमने जापानी इंसेफेलाइटिस का समाधान करने में सफलता पाई है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इससे सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होते थे।
कौन सी योजनाओं का हुआ उद्द्घाटन ?
सीएम योगी ने 1,143 करोड़ रुपये की 7 विकास परियोजनाओं का उद्द्घाटन किया। इसमें एडवांस डायबिटिक सेंटर, टेली ICU, सलोनी हार्ट सेंटर (प्रथम चरण) व कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी के छात्रावास का उद्घाटन किया। वहीं, एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, सलोनी हार्ट सेंटर (द्वितीय चरण) का उद्द्घाटन किया।संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में 51 करोड़ रुपये की लगात से एक रैन बसेरा बनाया जाएगा। एक हजार मरीजों के परिजनो को छत मिलेगा। इसमें पार्किंग और कैंटीन की सुविधा भी मिलेगी। मरीज के परिजनों को सस्ता भोजन मिलेगा।
सीएम योगी ने कहा कि अगर हमारे कार्य से संस्थान ‘यशस्वी’ बनता है तो हमारा कार्य भी ‘यशस्वी’ होता है, यश के हम भागीदार बनते हैं।
22 विभागों की मिलेंगी सेवाएं
सीएम योगी ने कहा कि इसी के तहत एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में 575 बेड्स के निर्माण की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है। यहां 22 विभागों की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसमें हार्मोंस, डायबिटीज, पीडियाट्रिक आईसीयू, इमरजेंसी पीडियाट्रिक जेनेटिक, पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी समेत अन्य बीमारियों का इलाज एक छत के नीचे होगा।सलोनी हार्ट सेंटर के पहले चरण की शुरुआत
सीएम योगी ने कहा कि सलोनी हार्ट सेंटर के पहले चरण की शुरुआत हो गई है। वहीं, सेंटर के दूसरे चरण का एमओयू साइन हो गया है। इसके जरिए सलोनी हार्ट सेंटर 200 बेड की विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ हर साल 5 हजार बच्चों की हार्ट से जुड़ी हुई गंभीर सर्जरी कर उन्हें सुखमय जीवन देगा। साथ ही, हर साल दस हजार बच्चों को सेकेंड ओपिनियन आदि उपलब्ध कराएगा। इसके लिए, सलोनी हार्ट फाउंडेशन के प्रयासों के हम सभी आभारी हैं।200 छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण
सीएम योगी ने कहा कि ओएनजीसी के 51 करोड़ के सीएसआर फंड से एक हजार बेड के रैन बसेरा के निर्माण की कार्रवाई शुरू हो गई है। इससे यहां आने वाले तीमारदारों को बड़ी राहत मिलेगी। यहां पार्किंग और कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जहां तीमारदारों को 15 से 20 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। वहीं, 200 छात्रों के लिए कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी छात्रावास का निर्माण पूरा हो चुका है।Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी