दर्शक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश के तीन बैंकों को सबसे सेफ माना है। अगर इन तीनों में से किसी भी बैंक में आपका पैसा हो तो उसके डूबने का चांस न के बराबर हैं। ये तीनों बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक और ICICI बैंक हैं। केंद्रीय बैंक ने इन बैंकों को डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट बैंक्स (D-SIBs) डिक्लेयर किया है।आरबीआई ने डी-सिब्स बैंकों की लिस्ट जारी की। बता दें कि पिछले साल भी ये तीनों बैंक ही इस लिस्ट में शामिल थे। तीनों सबसे सुरक्षित बैंक (Safest Banks in India) माने गए थे।
D-SIBs लिस्ट क्या है
डी सिब्स यानी डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट बैंक का दर्जा मिलना घरेलू बैंकिंग सिस्टम के लिए बेहद अहम है। ये बैंक इतने महत्वपूर्ण हैं कि अगर कभी डूब जाए तो पूरी अर्थव्यवस्था हिल सकती है। इस तरह के बैंको को अगर कुछ होता है तो सरकार इन्हें बचाने की कोशिश भी करती है।
डी-सिब्स बैंक की लिस्ट कैसे तैयार हुई है
केंद्रीय बैंक ने डी-सिब्स बैंक की लिस्ट 31 मार्च 2024 तकके आंकड़ों के आधार पर की है। इसके लिए बैंकों को एडीशनल कॉमन इक्विटी टियर-1 (CET1) मेंटेन करना पड़ता है। ज्यादा कॉमन इक्विटी टियर 1 बनाए रखना पड़ता है। ये वो कैपिटल होता है, जिसके जरिए रिस्क मैनेजमेंट आसानी से किया जा सकता है। इस लिस्ट में शामिल बैंकों को इस कैपिटल से ज्यादा रखना पड़ता है। बता दें कि नए नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगे।
किस बैंक को कितना CET मेंटेन करना है
भारतीय स्टेट बैंक- बकेट-4 में शामिल है। 0.80% एक्स्ट्रा CET 1 मेंटेन करना है।
एचडीएफसी बैंक- बकेट 2 में शामिल है। 0.40% हाई CET1 मेंटेन करना है।
आईसीआईसीआई बैंक- बकेट 1 में है। CET1 में 0.20% बनाए रखना है।
D-SIBs में कब किस बैंक की एंट्री
सेंट्रल बैंक ने पहली बार डोमेस्टिक सिस्टम के लिए सबसे महत्वपूर्ण बैंकों की लिस्ट तैयार की। जिसका नाम डी-सिब्स रखा गया। इसकी शुरुआत साल 2014 में हुई। साल 2015 में एसबीआई, 2016 में आईसीआईसीआई और 2017 में एचडीएफसी बैंक इस लिस्ट में शामिल हुआ।
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी