191
दर्शक
दर्शक
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया. यह लखनऊ की सीजन में छठी जीत है. अब टीम 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई.
IPL-2024 के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया. यह लखनऊ की सीजन में छठी जीत है. अब टीम 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई.
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में LSG ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बनाए. लक्ष्य की पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया. मार्कस स्टोयनिस ने 45 बॉल पर 62 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान केएल राहुल ने 28 रन का योगदान दिया. मुंबई से कप्तान हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए.
मुंबई से नेहल वाधेरा ने 46, टिम डेविड ने 35 और ईशान किशन ने 32 रन बनाए. मोहसिन खान ने 2 विकेट लिए. मयंक यादव, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोयनिस को एक-एक विकेट मिला.
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी