160
दर्शक
दर्शक
PM Kisan Status: लोकसभा चुनाव के बीच किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त मिल सकती है।
PM Kisan 17th Installment 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मई के आखिरी सप्ताह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त का मैसेज किसानों के फोन में बज सकता है।हालांकि किसान सम्मान योजना का पैसा कब मिलेगा। इसे लेकर अभी आधिकारिक रूप से किसी ने कुछ नहीं कहा है। मीडिया की खबरों में इस महीने के आखिरी सप्ताह तक का दावा किया जा रहा है।
PM Kisan की 17वीं किस्त मई में आनी है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि 2,000-2,000 रुपए करके हर चार महीने में यानी साल में कुल 3 बार किसानों को दी जाती है। किस्तों को किसानों के खातों में अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च के बीच डाला जाता है। पीएम किसान की 16वीं किस्त फरवरी महीने की 28 तारीख को लाभार्थी किसानों के खाते में क्रेडिट हुई थी।
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी