हेड-अभिषेक ने खोले लखनऊ के गेंदबाजों के धागे, हैदराबाद ने 9.4 ओवर में चेज़ किया 166 रन का लक्ष्य
cj
cj
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे हैदराबाद ने बिना कोई विकेट खोये मात्र 9.4 ओवर में पा लिया।

Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे संस्करण का 57वां मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से लखनऊ सुपर जाएंट्स को 10 विकेट से बड़े अंतर से हरा दिया।

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे हैदराबाद ने बिना कोई विकेट खोये मात्र 9.4 ओवर में पा लिया। हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते मैच जीता। ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में आठ चौके और आठ छक्के की मदद से 89 रन और अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में आठ चौके और छह छक्के की मदद से 75 रन की नाबाद पारी खेली। अभिषेक ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया।
इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। उसके 12 मैचों के बाद सात जीत और पांच हार के साथ 14 अंक हैं। हैदराबाद का नेट रन रेट +0.406 है। वहीं, लखनऊ की यह 12वें मैच में छठी हार रही। टीम 12 अंक और -0.769 के नेट रन रेट के साथ छठे स्थान पर है। हैदराबाद का अगला मैच 16 मई को गुजरात टाइटंस और 19 मई को पंजाब किंग्स से है। यह दोनों मुकाबले हैदराबाद की टीम अपने होमग्राउंड पर खेलेगी। वहीं, लखनऊ की टीम 14 मई को दिल्ली से अरुण जेटली स्टेडियम में और 17 मई को मुंबई से वानखेडे़ में भिड़ना है।

Become a Member to get a detailed story

  • Access to all paywalled content on-site
  • Ad-free experience across The PABNA
  • Listen to paywalled content
  • Early previews of our Special Projects

cj

chetan
Official Verified Account

Sr. Editor author and Co-founder of the PABNA, The Civilian and Citizen Journalist daily newspaper. Chetan reports on politics and current affairs. He is an active member and a renowned name in the Utter Pradesh media community.

आपकी प्रतिक्रिया?


आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

टिप्पणियाँ

https://pabna.in/assets/images/user-avatar-s.jpg
इसके लिए पहली टिप्पणी लिखें!