दर्शक
Force Gurkha : इंडियन मार्केट में जब भी ऑफरोडिंग या लाइफस्टाइल एसयूवी की बात होती है तो दो नाम सबसे पहले लोगों के जेहन में आते हैं. एक है THAR और दूसरा है GURKHA THAR 5 Door का इंतजार ग्राहक लंबे समय से कर रहे हैं. यदि सबकुछ ठीक रहा तो कंपनी इसे आगामी 15 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. लेकिन इससे पहले ही THAR के सबसे बड़े दुश्मन की बिल्कुल नए अवतार में वापसी हो चुकी है. जी हां, फोर्स मोटर्स ने अपनी नई GURKHA 5 Door से पर्दा उठा दिया है.
कितनी लंबी-चौड़ी है Force Gurkha
फोर्स की फाइव डोर गुरखा का व्हीलबेस 425 एमएम तक बढ़ाया गया है. तीन दरवाजों वाली गुरखा का व्हीलबेस 2400 एमएम है, जबकि पांच दरवाजों वाली गुरखा का व्हीलबेस 2825 एमएम है. रूफ कैरियर के साथ यह 2296 एमएम ऊंची है, जबकि बिना रूफ कैरियर के इसकी ऊंचाई 2095 एमएम है. इसका टर्निंग रेडियस भी 6.3 मीटर हो गया है. पांच दरवाजों वाली इस एसयूवी में अब सात यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 233 एमएम की है.
डिजाइन
नए फोर्स गुरखा मॉडल्स में भी ऑफ-रोडिंग वाला बॉक्सी डिजाइन बरकरार रखा जाएगा. दोनों कारों में चौकोर फ्रंट ग्रिल, रेट्रो स्टाइल के राउंड LED हेडलैंप, Gurkha बैज, LED DRL, छोटा एयर डैम और आगे की तरफ काले रंग का बंपर दिया जाएगा. बता दें कंपनी 3-डोर गुरखा मॉडल को अपडेट कर रही है. वहीं इसका 5-डोर मॉडल, थ्री-डोर मॉडल का लॉन्ग वर्जन होगा. 5-Door Force Gurkha SUV में नए डिजाइन के 18-इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील, चौकोर व्हील आर्क, एडिशनल दरवाजे मिलेंगे. इसमें विकल्प के तौर पर रूफ रैक का ऑप्शन भी मिल सकता है. पीछे की तरफ इसमें 4X4X4 का बैज, टेलget माउन्ट स्पेयर व्हील, LED टेललाइट्स और छोटी सी सीढ़ी दी जाएगी.
कैसे हैं फीचर्स
कंपनी की ओर से इसमें आइकोनिक एलईडी हैडलैंप दिए हैं. इसके अलावा इसमें 18 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, लैडर रूफ एक्सेस, नई अपहोल्स्ट्री, सेकेंड रो बेंच सीट, थर्ड रो कैप्टन सीट, नौ इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, मैनुअल एसी, रूफ एसी वेंट, पावर विंंडो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल एयरबैग, रिवर्स कैमरा, एबीएस, टीपीएमएस जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. एसयूवी को हरे, लाल, सफेद और काले रंगों के विकल्प में खरीदा जा सकता है.
फोर्स गुरखा 5-डोर का इंजन
फोर्स गुरखा के 5-डोर मॉडल में मर्सिडीज से सोर्स किया हुआ 2.6 लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा. ये कुल 140bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इसके इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा, जो ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को बेहतर करेगा. नई गुरखा के साथ ऑटो स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी दिया जा सकता है.
फोर्स गुरखा 5-डोर की कीमत
फोर्स गुरखा 5-डोर मॉडल की कीमत 16 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, जो एक्स-शोरूम के मुताबिक होगी. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला महिंद्रा थार से होगा, जिसका 2.2 लीटर डीजल इंजन 132bhp की पावर जनरेट करता है.
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी