दर्शक
बोइंग (Boeing) कंपनी के विमानों के साथ पिछले कुछ समय में कई हादसों के मामले सामने आए हैं। आए दिन ही कहीं न कहीं, किसी न किसी बोइंग विमान के साथ हादसे होते रहते हैं। कंपनी के विमानों की सुरक्षा में खामियाँ बताने वाले 2 व्हिसलब्लोअर्स की भी संदिग्ध मौत हो गई है पर इन विमानों के साथ हो रहे हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आज, गुरुवार, 9 मई को इसी तरह का एक और हादसा हुआ। यह हादसा सेनेगल (Senegal) में Boeing 737 विमान के साथ हुआ।
रनवे से फिसला विमान
सेनेगल की राजधानी डाकार (Dakar) में एयर सेनेगल एयरलाइन के Boeing 737 विमान के साथ देर रात करीब 1 बजे हादसा हो गया। यह विमान TransAIr ऑपरेट कर रही थी। हादसा ब्लेज़ डायग्ने एयरपोर्ट पर हुआ। जानकारी के अनुसार इस विमान में 85 लोग थे। इनमें 79 यात्री, 2 पायलट और 4 केबिन क्रू मेंबर्स थे। विमान माली (Mali) की राजधानी बमाको (Bamako) जा रहा था। टेक ऑफ के दौरान इस विमान में कुछ खराबी आ गई जिससे इसके विंग में आग लग गई। इसके बाद रनवे पर दौड़ रहा विमान फिसलकर रनवे से उतर गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे का वीडियो नीचे देखा जा सकता है जिसमें विमान की ख़राब हालत साफ देखी जा सकती है।
A Transair Boeing 737-38J aircraft (6V-AJE) received substantial damage after it did a Runway excursion at Blaise Diagne International Airport (AIBD) on Thursday, 9 May 2024 at around 1 am.#aircraft pic.twitter.com/Sg3X8tsa8B
— FL360aero (@fl360aero) May 9, 2024
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी