झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी की है। बीजेपी की पहली सूची में 66 प्रत्याशियों का नाम है। इसमें 66 में से 11 महिलाओं को टिकट दिया गया है। वहीं झारखंड में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में हारे हुए 4 प्रत्याशियों को भी टिकट दिया है। धनवार से बाबूलाल मरांडी को टिकट दिया गया है। जामताड़ा से सीता सोरेन और बिशनपुर से समीर उरांव को प्रत्याशी बनाया है। गुमला से सुदर्शन भगत को और गीता कोड़ा को जनन्नाथ कोर्ट से टिकट गिया गया है।
सरायकेला से चुनाव लड़ेंगे चंपई सोरेन
पूर्व सीएम चंपई सोरेन को सरायकेला से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। वहीं चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी को मीरा मुंडा को पोटका से और रघुवर दास की पुत्रवधू पूर्णिमा दास साहू को जमशेदपुर पूर्व से टिकट दिया गया है।
लोबिन हेम्ब्रम को भी बनाया प्रत्याशी
वहीं JMM से बीजेपी में शामिल हुए लोबिन हेम्ब्रम को भी प्रत्याशी बनाया गया है। जेएमएम के फ्लोर टेस्ट में बगावत करने वाले लोबिन हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे। हेम्ब्रम को बोरियो से टिकट दिया गया है।