शेयर मार्केट में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन चल रहा है. मार्केट में लॉन्ग वीक एंड से पहले साइडवेज़ मार्केट रहा. इस सप्ताह छोटा वीकएंड होने के कारण मार्केट में अधिक हलचल नहीं देखी जा रही. शुक्रवार को भी बाज़ार साइडवेज़ रह सकता है.
हालांकि बुधवार बाज़ार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिली और इस दौरान कुछ पेनी स्टॉक तो ऐसे रहे, जिनमें 20 प्रतिशत तक की तेज़ी रही. ये स्टॉक अपट्रेंड में हैं और एक दिन की छुट्टी के बाद शुक्रवार को भी बढ़त में रह सकते हैं. ये स्टॉक अपट्रेंड में हैं और बुधवार की तेज़ी के बाद शुक्रवार को भी ये बढ़त में रह सकते हैं.
Palco Metals Ltd
पाल्को मेटल्स लिमिटेड में बुधवार को 20 प्रतिशत की तेज़ी रही और वह 95.58 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस स्टॉक में शुक्रवार को भी तेज़ी बरकरार रह सकती है. इस स्टॉक में बायर्स बने हुए हैं और यह आगे भी अपट्रेंड में रह सकता है.
Cian Agro Industries & Infrastructure Ltd (CIAN)
बुधवार के बाज़ार में CIAN के शेयर 63.38 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस दौरान इस स्टॉक में 20 प्रतिशत की तेज़ी रही. यह स्टॉक आगे भी बढ़त में रह सकता है और इसके बुलिश सेंटीमेंट्स कन्टिन्यू रह सकते हैं.
Ashiana Ispat
आशियान इस्पात के स्टॉक की बुधवार के बाज़ार में 20 प्रतिशत की तेज़ी रहीऔर वह 46.11 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस स्टॉक में बायर्स दिलचस्पी ले रहे, इसलिए इस स्टॉक की तेज़ी बनी रह सकते है. शुक्रवार के बाज़ार में इस स्टॉक की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है.
Edelweiss Financial
इल्डेसविस फाइनेंशियल के शेयरों में बुधवार को तेज़ी देखी और वह 15 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 85.77 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस स्टॉक में बायर्स बने हुए हैं और शुक्रवार को भी इस स्टॉक में तेज़ी रह सकती है. इस स्टॉक में बायर्स का इंट्रेस्ट बना रह सकता है.
Kamanwala Housing Construction Ltd (KMAN)
KMAN के स्टॉक में बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में तेज़ी देखी गई और वह 15 प्रतिशत बढ़ने के बाद यह 20.4 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. यह स्टॉक आगे आने वाले सेशन में भी तेज़ी दिखा सकता है. इस स्टॉक के बुलिश सेंटीमेंट्स कन्टिन्यू हो सकते हैं.