दर्शक
PM Modi Vs Rahul Gandhi: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मदन बी लोकुर और दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस एपी शाह ने प्रधानमंंत्री नरेंद्र माेदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के बीच सार्वजनिक बहस के लिए आमंत्रित किया है। दोनों पूर्व जजों और वरिष्ठ पत्रकार एन. राम ने मोदी और राहुल को लिखे आमंत्रण पत्र में कहा है कि बहस का प्रस्ताव निष्पक्ष और राष्ट्र व लोकतंत्र के व्यापक हित में है।
justice ( Rtd ) Madan B Lokur, Former Judge Supreme Court Justice ( Rtd ) Ajit P Shah , Former Chief Justice of Delhi High Court Mr. N. Ram , Senior Journalist & Former Editor in Chief of the Hindu Had sent an Invitation letter to BJP & INC For a Public Debate pic.twitter.com/Dm60Kb3ZGw
— PABNA (@pabnaindia) May 10, 2024
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पक्षों की ओर से संवैधानिक लोकतंत्र के बारे में अहम सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन यह चिंतनीय है कि उनके जवाब सामने नहीं आते। डिजिटल मीडिया के युग में वोट देने से पहले मतदाता को सब जानकारी होनी चाहिए। पत्र में यह भी कहा गया है कि मोदी और राहुल खुद बहस में शामिल नहीं हो पाएं तो किसी प्रतिनिधि को नामित कर सकते हैं।
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी