50
दर्शक
दर्शक
जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (GOM) की अलग से बैठक हुई जिसमें कुछ वस्तुओं पर GST कम करने और अन्य पर बढ़ाने पर चर्चा की गई।
जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (GOM) की शनिवार को अलग से बैठक हुई जिसमें कुछ वस्तुओं पर GST कम करने और अन्य पर बढ़ाने पर चर्चा की गई। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के संयोजन में हुई इस बैठक में करीब 100 वस्तुओं की GST दरों में बदलाव पर चर्चा हुई। इसमें बोतलबंद पानी (Water Bottle), साइकिल (Cycle), नोटबुक (Notebook) पर GST कम करने पर सहमति बनी। बैठक में व्यापक सहमति बनी कि उपभोक्ता वस्तुओं पर छूट दी जाए और विलासिता और प्रीमियम मूल्य वाली वस्तुओं पर अधिक जीएसटी दर हो।
घड़ियां और जूते भी होगें सस्ते
इसके तहत महंगी घडि़यों (Expensive Watches) और जूतों (Shoes) को 28 फीसदी जीएसटी के उच्चतम स्लैब (GST Slab) में शामिल करने पर सहमति बनी। दरों में इस फेरबदल से राज्यों और केंद्र को 22000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व लाभ होगा जिससे बीमा प्रीमियम (Life Insurance Premium) के लिए जीएसटी दरों (GST Rates Cut) में कमी से होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई होगी। प्रस्तावित कर दरों पर भी अंतिम निर्णय जीएसटी काउंसिल (GST Council) लेगी। अन्य वस्तुओं पर जीएसटी दरें तर्कसंगत बनाने के बारे में जीओएम और बैठकें करेगा।इन दरों पर GOM में सहमति
सामान – मौजूद GST – प्रस्तावित GST (% प्रतिशत में)20 लीटर से अधिक बोतलबंद पानी – 18 – 5
10000 रुपए से कम कीमत की साइकिल – 12 – 5
नोटबुक – 12 – 5
15000 रुपए से ज्यादा के जूते – 18 – 28
25000 रुपए से ज्यादा की घडि़यां – 18 – 28
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी