दर्शक
IND vs SA Final T20 World Cup 2024: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। विराट कोहली ने इस मैच में शानदार 76 रन की पारी खेली तो अक्षर पटेल ने भी 47 रन बनाए। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत बिना खाता खोले आउट हुए। विराट कोहली ने पारी संभाली और अक्षर पटेल के साथ मोर्चा संभालते हुए टीम को संकट से उबार दिया। आखिरी में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने फिर निराश किया और टीम इंडिया 176 रन ही बना सकी।
भारत की शुरुआत फिर हुई खराब
टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और विराट कोहली के साथ फिर वह पारी की शुरुआत करने उतरे। दोनों ने पहले ओवर में शानदार लय दिखाई और दूसरे ओवर में भी रोहित ने वही बरकरार रखने की कोशिश की लेकिन केशव महाराज ने रोहित को पवेलियन भेज दिया। ऋषभ पंत इसी ओवर में अपना विकेट फेंक कर चले गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और 34 के स्कोर पर भारत ने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद क्रीज पर आए अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की और विराट कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया को विकेट गिरने के सिलसिले को रोक दिया।
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी