दर्शक
धनतेरस के साथ मंगलवार से पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो जाएगी। शुभ मुहूर्त में घरों में 13 दीये जलाकर उत्सव की शुरुआत करेंगे। पर्व को लेकर लोगों में उत्साह भी है। इस बार धनतेरस खास माना जा रहा है।धनतेरस पर अधिक भीड़ रहेगी, इसलिए वाहनों की आवाजाही व्यवस्थित तरीके से करने स्टापर लगाए गए हैं।
बाजारों में सोने-चांदी के साथ बर्तनों की चमक
धनतेरस को देखते हुए बाजारों में रौनक है। सोने-चांदी के जेवरातों, बर्तन दुकानों के साथ रंग-बिरंगी रौशनी के बीच बाजार चमकने लगे हैं। सराफा बाजार में खरीदी बढऩे की उम्मीद है। शगुन के तौर पर सही लोग सोने-चांदी की खरीदी अवश्य करते हैं। खरीदी को बढ़ावा देने कुछ व्यापारियों ने आकर्षक स्कीम भी लांच की है, जिससे लोग सोने में निवेश कर सकें। धनतेरस के एक दिन पहले भी ग्राहकी का जोर रहा।
आम दिनों की अपेक्षा बाजार में रही अधिक चहल-पहल
सोमवार को भी बाजार गुलजार रहा। आम दिनों की अपेक्षा बाजार में खासी चहल-पहल देखने को मिली। मिट्टी के दीये, ग्वालिन की प्रतिमा, रेडिमेड कपड़ों की ग्राहकी ने जोर पकड़ लिया है। बर्तन, सराफा, इलेक्ट्रिॉनिक्स सहित ऑटोमोबाइल का कारोबार चमकने की उम्मीद है। इधर ऑनलाइन शॉपिंग को टक्कर देने दुकानदारों एवं कंपनियों ने ग्राहकों के लिए तरह-तरह की स्कीम लांच की है। निर्धारित खरीदी पर चांदी का सिक्का फ्री, डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, कूपन, लक्की ड्रा सहित एक पर एक फ्री जैसे ऑफर भी रखे गए हैं।
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी