दर्शक
उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके बाद पूरे प्रदेश में गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं दूसरी तरफ मानसून की पहली ही बारिश ने अपना कहर भी दिखा दिया। कई जगहों से भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं। प्रदेश में हो रही बारिश से अब नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी के साथ ही प्रदेश की सभी सहायक नदियों का जलस्तर उफान पर आ गया है। इसने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है।
#Uttarakhand : Vehicles were seen floating in #Haridwar as roads were heavily flooded due to continuous downpour. pic.twitter.com/gQMt2xOZie
— Kaushik Kanthecha (@Kaushikdd) June 29, 2024
हरिद्वार में शनिवार को हुई मानसून की पहली बारिश में गाड़ियां तिनके की तरह पानी में बह गईं। हरिद्वार के उत्तरी इलाकों में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया। लोगों के घरों में पानी घुस गया, साथ ही बाहर खड़ी कारें गंगा में बह गईं। हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट के पास सूखी नदी में बारिश का पानी आने से कई कारें गंगा नदी में तिनके की तरह बह गईं। गंगा में तैरती कारों को देखकर यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
एक गाड़ी बहकर नदी में जा रही है, कुछ लोग ऊपर से छलांग लगाकर गाड़ी पर चढ़ जाते है। यह वीडियो उसी नदी का है जिसने आज हरिद्वार में रौद्र रूप दिखाया।
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) June 29, 2024
समझ नहीं आ रहा कि ये गाड़ी को नाव बनाकर मज़ा ले रहे है या रेस्क्यू कर रहे है ?#haridwar #HeavyRains pic.twitter.com/8pm7cf7UrM
बारिश से स्थानीय लोगों को नुकसान भी पहुंचा है। लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। इस बार मौसम विभाग ने प्रदेश में पहले ही अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी। जिसके बाद सभी विभागों ने अपनी अपनी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं।
बरसात के पहले झटके में ही गाड़ियां तैरने लगीं #Haridwar में। करीब 6 गाड़ियां पेपर बोट की तरह वह गईं। pic.twitter.com/Ci9D7qLUJF
— Anupam Trivedi (@AnupamTrivedi26) June 29, 2024
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी