दर्शक
बांग्लादेश में 48 साल बाद साल बाद फिर तख्ता पलट हो गया है। शेख हसीना अपने ही वतन से बेदखल हो चुकी हैं। उन्हें छात्र आंदोलन की आड़ में अराजकता फैला रहे कट्टरपंथी तबकों के आगे झुकना पड़ा। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की सह पर विरोधी दलों ने छात्रों के कंधों पर बंदूक रखकर शेख हसीना सरकार को निशाना बनाया और वो अपने मकसद में सफल रहे। अब शेख हसीना भारत में हैं और बांग्लादेश अराजकता के आगोश में है। सेना ने बांग्लादेश की जनता से अपील की है कि वो किसी तरह की हिंसा और अराजकता से बचें। सैन्य प्रमुख ने ऐलान किया है कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा।बिगड़ते हालात को देखते हुए शेख हसीना भारत पहुंची हैं। उनका विमान दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा है। इस बीच एनएसए अजीत डोभाल ने शेख हसीना से मुलाकात की है। वहीं बांग्लादेश में हालात पर भारत की भी निगाहें हैं। बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर हाई अलर्ट घोषित किया है। बीएसएफ जवानों की गश्त सीमा पर बढ़ा दी गई है। बीएसएफ के डीजी खुद बॉर्डर एरिया पर पहुंच चुके हैं। उधर विदेश मंत्री एस. जयशंकर बांग्लादेश के हालात पर चर्चा के लिए पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं। उन्हें बांग्लादेश के हर अपडेट की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद बांग्लादेश छोड़ भारत पहुंचीं शेख हसीना से मिलने के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुंचे। शेख हसीना का विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा है। वहीं शेख हसीना से एनएसए डोभाल मिले हैं। माना जा रहा कि करीब आधे घंटे तक उनकी ये मुलाकात हुई है।मुलाकात के बाद अजीत डोभाल की गाड़ी हिंडन एयरबेस के अंदर से निकली। कई गाड़ियों का काफिला साथ में था।बांग्लादेश में बिगड़े राजनीतिक हालात और हिंसा के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। नागरिकों को बांग्लादेश नहीं जाने की अपील की गई है। एअर इंडिया ने ढाका में विमान सेवाएं सस्पेंड कर दी है। बांग्लादेश और भारत के बीच चलने वाली रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। पहले रेल सर्विस रद्द करने के बाद फ्लाइट सर्विस सस्पेंड किया गया है। भारत में बांग्लादेश हाई कमीशन की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी