दर्शक
मध्य प्रदेश के खंडवा में आज एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद डंपर सड़क किनारे एक मकान की दीवार पर गिर गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान घर पर कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और यातायात थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक को क्लियर करवा कर रास्ता चालू किया। हादसा शहीद भगत सिंह चौक के पास हुआ। यहां के स्थानीय पार्षद इकबाल कुरैशी ने कहा कि सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण रोड काफी छोटा हो गया है। एक-दो पॉइंट यहां ऐसे हैं जहां पर हादसों का अंदेशा बना रहता है। पंधाना, बुरहानपुर के कई बड़े वाहन यहां से गुजरते हैं। आज भी डंपर पलटने से यहां पर बनी बोरिंग को काफी नुकसान हुआ है। पहले ही गर्मी के कारण पानी की किल्लत हो रही है।
डंपर पलटने के बाद उसका पिछला हिस्सा एक मकान के दीवार के ऊपर गिर गया जिससे मकान की दीवार को नुकसान हुआ है। वहीं मकान मालिक का कहना है कि इससे उसका लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी