दर्शक
IPL 2024 के प्लेऑफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जगह बना ली। शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर अंतिम चार का टिकट पक्का कर लिया। इस जीत के बाद बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने मैदान पर घूम घूम के जश्न मनाया लेकिन खेल भावना को मेनटेन नहीं रख पाए। RCB के खिलाड़ियों ने ऐसी हरकत की, जो शायद ही आज तक आईपीएल के इतिहास में देखने को मिली होगी।
#IPL2024 #DHONI was the first man standing for a hand-shake but RCB players made them wait for so long and then Thala literally did, "fk it, i am leaving, you enjoy your playoffs qualification" pic.twitter.com/q8d8GUZHQU
— PABNA (@pabnaindia) May 19, 2024
आपको बता दें कि जीत के बाद बेंगलुरु के खिलाड़ी जश्न मनाने में इतने खो गए कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों से हाथ मिलना भी भूल गए। क्रिकेट में खेल भावना को बनाए रखने के लिए मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं। लेकिन विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ियों ने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में कपड़े उतार कर जश्न मनाया, पूरे मैदान के चक्कर लगाए लेकिन धोनी उनका इंतजार करते रहे और कोई उनसे मिलने नहीं आया।
धोनी इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं आया
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है और बेंगलुरु के खिलाड़ियों की इस हरतक की काफी आलोचना हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी खड़े होकर उनसे हाथ मिलना का इंतजार कर रहे हैं लेकिन काफी देर के बाद जब वे नहीं आते तो धोनी सबसे पहले लौट जाते हैं और बेंगलुरु के सपोर्ट स्टाफ से हाथ मिलाकर ड्रेसिंह रूम में चले गए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर फैंस में काफी गुस्सा दिख रहा है।
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी