दर्शक
Jhunjhunu Mine Accident : झुंझुनूं। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान (खेतड़ी) में मंगलवार को निरीक्षण के लिए गए अधिकारी ही हादसे का शिकार हो गए। लिफ्ट अचानक नीचे गिरने से 15 अधिकारी, कर्मचारी जमीन से लगभग 1500 फीट नीचे खदान में फंस गए। उन्हें बचाने के लिए मंगलवार रात 8.30 बजे शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन बुधवार सुबह 11.34 बजे तक चला।
करीब 15 घंटे चले बचाव कार्य में 14 को सुरक्षित बाहर निकाल गया जबकि खदान का निरीक्षण करने के लिए कोलकाता से आए मुख्य सतर्कता अधिकारी (चीफ विजिलेंस ऑफिसर) उपेंद्र पांडे की मौत हो गई। मुख्य प्रबंधक ने खेतड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया। वहीं, खान सुरक्षा महानिदेशक ने हादसे की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में देने के आदेश दिए हैं।
जुगाड़ आया काम
खदान में आपातकालीन स्थिति में बचने के लिए दूसरी लिफ्ट की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण रेस्क्यू टीम को जुगाड़ लगाकर 1500 फीट नीचे फंसे अधिकारियों व कर्मचारियों को बाहर निकालना पड़ा। उन्होंने एक पुली पर रस्सा बांधकर एक छोटी लिफ्ट तैयार की जिसमें एक बचाव दल का सदस्य व एक घायल व्यक्ति को बैठाया जा सका। उसे एक चरखी के माध्यम से ऊपर खींचा गया। जहां लिफ्ट गिरी वह जमीन से करीब 1500 फीट नीचे है। वहां से 48 फीट तक सीढ़ियों तक लेकर आए। इसके बाद 180 फीट की दूरी तक डोलो (छोटी लिफ्ट) से लेकर आए जो कि पहले से लगी हुई थी। इसके ऊपर आने के लिए कोई साधन नहीं था तो जुगाड़नुमा लिफ्ट का सहारा लिया गया। करीब 1080 फीट तक जुगाड़ से तैयार की गई लिफ्ट काम में आई। इसके बाद गाड़ियों में जमीन तक पहुंचाया गया।
लिफ्ट कैसे गिरी नीचे?
प्रारंभिक जांच में लिफ्ट का रस्सा टूटने को ही हादसे का कारण माना है। बताया जा रहा है कि खदान में काम करने वाले कर्मचारी कई दिनों से लिफ्ट खराब होने की बात कह रहे थे। लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।
टाइम लाइन
-रात 7.40: बजे लिफ्ट की चेन टूटी।
-रात 8.30: बजे एक रेस्क्यू टीम को अंदर भेजा।
-रात 9 बजे: डॉक्टरों टीम अंदर भेजी गई।
-रात 4 बजे: जयपुर से आई एसडीआरएफ की टीम अंदर गई।
-सुबह 7.10: तीन घायलों को बाहर निकाला गया।
-सुबह 9.11 बजे: पांच लोगों को बाहर निकाला।
-सुबह 10.10 बजे: दो लोगों को बाहर निकाला।
-सुबह 11.34 बजे: चार लोगों को बाहर निकाला।
खदान हादसे में घायल हुए आठ लोग आए हैं। गिरने के कारण इनके पैरों में चोट आई है। कुछ की बांहों में तो कुछ के पैर में फ्रेक्चर है। इनका इलाज किया जा रहा है। कोलिहान खदान उप महाप्रबंधक एके शर्मा, को गम्भीर चोट के कारण ओटी में शिफ्ट किया गया है। बाकी अन्य घायल मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
डॉ. शैलेश मेडिकल हैड मणिपाल हॉस्पिटल
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी