PBKS vs RCB: मैच दौरान अचानक गिरने लगे बड़े -बड़े ओले, पवेलियन की ओर भागे विराट कोहली, मैच रुका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर के बाद तीन विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए थे। तभी अचानक मौसम बिगड़ गया और बारिश होने लगी और इसके साथ ओले गिरने लगे।

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण का 58वां मुक़ाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा यह मैच को ओले गिरने की वजह से रोका गया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर के बाद तीन विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए थे। तभी अचानक मौसम बिगड़ गया और बारिश होने लगी और इसके साथ ओले गिरने लगे। जिसकी वजह से मैच रुक गया। पिच को कवर्स से ढक दिया गया है। विराट कोहली 23 गेंद पर दो छक्के और चार चौके की मदद से नाबाद 42 रन बनाकर क्रीज़ पर खड़े हुए हैं।

मैदान पर ओले-ओले के बड़े बड़े टुकड़े दिखाई पड़ रहे हैं। ओले गिरने से ठीक पहले पंजाब ने युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को आउट किया था। सैम करन ने पाटीदार को विकेटकीपर बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। वह 23 गेंद में तीन चौके और छह छक्के की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शून्य पर हर्षल पटेल ने जीवनदान दिया था। पाटीदार ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 गेंद में 76 रन की साझेदारी निभाई।