महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो सामने आते ही देवगौड़ा के सांसद पोते ने देश छोड़ दिया, SIT जांच शुरू

एचडी देवगौड़ा के पोते Prajwal Revanna से जुड़ा कथित 'अश्लील वीडियो' वायरल होने के बाद SIT की जांच जारी है. क्या है पूरा मामला?

कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के देश से बाहर जाने की खबर सामने आई है. 26 अप्रैल को कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग  से ठीक दो दिन पहले एक 'अश्लील वीडियो' वायरल हुआ था. इस वीडियो में कथित तौर पर जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना दिख रहे थे. जिसकी जांच का जिम्मा SIT को सौंप दिया गया है.

वीडियो से छेड़छाड़ का आरोप

रेवन्ना बेंगलुरु से जर्मनी चले गए हैं. वहीं जनता दल (सेक्युलर) और बीजेपी के चुनाव एजेंट पूर्णचंद्र तेजस्वी एमजी (Poornachandra Tejaswi MG) ने नवीन गौड़ा (Naveen Gowda) नाम के एक व्यक्ति समेत कई और लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि रेवन्ना को बदनाम करने के उद्देश्य से वीडियो में छेड़छाड़ करके उसे वायरल कराया गया है. एफआईआर में बताया गया,

नवीन गौड़ा और उनके साथ के कुछ लोगों ने प्रज्वल रेवन्ना को बदनाम करने के लिए वीडियो और फोटो में छेड़छाड़ की. फिर पेन ड्राइव, सीडी और व्हाट्सएप के जरिए हासन लोकसभा क्षेत्र में वायरल करा दिया. साथ में प्रज्वल रेवन्ना को वोट न देने की अपील भी की.

पार्टी का क्या कहना है?

SIT के गठन की घोषणा से पहले ही प्रज्वल रेवन्ना कथित तौर पर देश छोड़कर जर्मनी के फ्रैंकफर्ट चले गए थे. हालांकि उनकी पार्टी ने इस दावे की न तो पुष्टि की है और न ही खारिज किया है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रज्वल के चाचा एचडी कुमारस्वामी का भी इस मामले पर बयान सामने आया है.

अगर वो (प्रज्वल रेवन्ना) दूसरे देश गए हैं, तो सरकार उन्हें वापस लाएगी. पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. चाहे मैं हूं या एचडी देवेगौड़ा, हमने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया. जब भी वे शिकायत लेकर आईं, हमने उनकी समस्याओं के समाधान की कोशिश की. सीएम पहले ही एसआईटी जांच के आदेश दे चुके हैं. जांच शुरू हो गई है. SIT टीम उन्हें (प्रज्वल रेवन्ना) विदेश से वापस लाएगी. ये मेरी चिंता का विषय नहीं है.

सांसद प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और JD (S) सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा के पोते हैं. फिलहाल हासन से मौजूदा सांसद हैं. पार्टी ने इस बार भी उन्हें टिकट देकर इसी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.