OG Movie Review: पवन कल्याण का धमाकेदार वन-मैन शो है 'दे कॉल हिम ओजी'

They Call Him OG Movie Review: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी तेलुगु फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं. अगर आप यह फिल्म देखने की सोच रहे हैं, तो पहले जान लें ये कैसी है? - they call him og movie review pawan kalyan bollywood south cinema critic rating opinion

पवन कल्याण की एक्शन थ्रिलर 'दे कॉल हिम ओजी' सिनेमाघरों में हुई रिलीज.दे कॉल हिम ओजी

Starring: पवन कल्याण, इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी, प्रकाश राज और अन्य

Director: सुजीत

Music: थमन एस

इन दिनों इंडियन बॉक्स ऑफिस पर साउथ इंडियन फिल्मों का बोलबाला है. लोग साउथ इंडियन फिल्मों को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें ओरिजिनल कंटेंट की तलाश नहीं करनी पड़ती. इसलिए मैं आज (25 सितंबर, 2025) रिलीज हुई साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की पैन इंडिया फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ का पहला शो देखने के लिए सिनेमाघरों पहुंच गया. फिल्म के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, और यह उम्मीदों से कहीं बढ़कर रही. पवन इस बार जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा, बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इस फिल्म से तेलुगु फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं. तो चलिए सबसे पहले फिल्म की कहानी समझते हैं.