दीपोत्सव: इस बार जलेंगे 25 लाख दीये सज गई है अयोध्या नगरी, फिर बनेगा विश्व रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश में साल 2017 में योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद अयोध्या के पर्यटन विकास को लेकर दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू किया गया था। अब ये हर साल अपना ही रिकार्ड तोड़ रहा है ।

अयोध्या नगरी में 30 नवंबर को आठवां दीपोत्सव मनाया जाएगा इसको लेकर तैयारियां इन दिनों जोरों पर है. इस दीपोत्सव में अयोध्या  के सरयू तट के किनारे राम की पैड़ी सहित 55 घाटों पर 25 लाख दीये जलाने का लक्ष्य है अयोध्या का दीपोत्सव एक बार फिर से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगा इसके लिए रात-दिन मेहनत कर पूरे अयोध्या को सजाया संवारा जा रहा है पिछले साल के दीपोत्सव में 22 लाख 23 हजार दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था दीपोत्सव के लिए इस बार अवध विश्व विद्यालय सहित अन्य कॉलेजों के 30 हजार छात्र कड़ी मेहनत कर रहे हैं 

30 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम की पैड़ी पर पहला दीपक जलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे इस आयोजन में लेजर शो, आतिशबाजी और रामलीला का मंचन भी होगा

अयोध्या में इस साल आठवां दीपोत्सव मनाया जा रहा है इस दीपोत्सव की खास बात ये है कि इस साल 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

के बाद पहली बार ये मनाया जा रहा है इसकी तैयारी को लेकर अयोध्या के संत महंत और अयोध्या वासी काफी उत्साहित हैं, जिसको लेकर अयोध्या को सजाया जा रहा है 

इस दीपोत्सव में 28 लाख दीपक अयोध्या के सरयू तट, राम की पैड़ी सहित  55 अन्य घाटों पर लगाए जाएंगे, जिससे कम से कम 25 लाख से ज्यादा दीये जले और गिनीज बुक में फ़िर से अपना रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर सके

पिछले साल के दीपोत्सव में 22 लाख 23 हजार दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था दीपोत्सव के लिए इस बार अवध विश्व विद्यालय सहित अन्य कॉलेजों के 30 हजार छात्र इसमें लगे हुए हैं, जो कड़ी मेहनत कर एक-एक दीयों को सजा रहे हैं