बिना टिकट यात्रा करना या फिर बिना बुकिंग के सामान लेकर चलना अब यात्रियों के लिए भारी पड़ेगा। चलती ट्रेनों में इसकी जांच के लिए एसपीजी स्पेशल परपज ग्रुप लगाई गई है। इस टीम में रेलवे के वाणिज्य विभाग और आरपीएफ के जवान शामिल किए गए हैं। सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में एसपीजी ने काम करना शुरू कर दिया। पहले दिन बिना टिकट एवं अन्य मामलों में कुल 129 यात्री पकड़े गए। इन सभी से 67873 रूपए का जुर्माना वसूला गया।
मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशू कुमार शुक्ला ने बताया कि पहले दिन नेताजी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, सीमांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एसपीजी द्वारा चेकिंग की गई थी। कुल 129 यात्री पकड़े गए और इसमें 27 बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ गए थे। सभी यात्रियों से जुर्माना वसूला गया था।