दर्शक
MP Prajwal Revanna Porn Video: JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल (sex scandal) से जुड़े वीडियो ने देश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। इस बीच Prajwal Revanna सेक्स स्कैंडल मामले में पीएम मोदी (PM Modi) की भी एंट्री हो गई है। एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (MP Asaduddin Owaisi) ने प्रज्वल रमन्ना मामले में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला है। ओवैसी ने सोशल मीडिया एकाउंट पर पीएम मोदी और प्रज्वल रेवन्ना का फोटो शेयर कर गंभीर आरोप लगाए हैं। ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं, वह कहते हैं कि वह मु्स्लिम महिलाओं के भाई की तरह हैं। वहीं दूसरी तरफ महिलाओं का यौन शोषण करने और उनके साथ जबरदस्ती करने, उन्हें ब्लैकमेल करने वाले समर्थन में रैली की। हमें आपके जैसे भाई की जरूरत नहीं है।
ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि- @नरेंद्र मोदी मैसूर में एनडीए के हासन उम्मीदवार के लिए प्रचार किया. इस उम्मीदवार पर महिलाओं का यौन शोषण करने और उनके साथ जबरदस्ती करने, उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए हजारों वीडियो बनाने का आरोप है।
.@narendramodi campaigned for NDA’s Hassan candidate in Mysore. This candidate has been accused of sexually exploiting & coercing women, making thousands of videos to blackmail them. The BJP was aware of this man’s background & the PM still supported him. What happened to Modi’s… pic.twitter.com/jor668pyos
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 29, 2024
भाजपा को इस व्यक्ति की पृष्ठभूमि के बारे में पता था और प्रधानमंत्री ने फिर भी उसका समर्थन किया। मोदी के नारी शक्ति, मंगल सूत्र की रक्षा आदि के दावों का क्या हुआ? वह अब कथित तौर पर भारत से भाग गया है। मोदी को भारत की बेटियों से माफी मांगनी चाहिए। मोदी को यह बताना चाहिए कि उन्होंने भारत की बेटियों की गरिमा के बजाय राजनीतिक सत्ता को क्यों चुना।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना ने घर में काम करने वाली महिलाओं का सेक्शुअल हैरेसमेंट किया। इसके साथ ही ही उसने पुलिसकर्मी, एंकर, पार्टी वर्कर्स और कोई काम कराने आया उनका वीडियो बनाया। इस कमीने ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी। आप बताइये उस शख्स के लिए पीएम मोदी ने जाकर वोट मांगे थे।
बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) के पोते और हासन से सांसद रेवन्ना इस समय अश्लील वीडियो स्कैंडल में बुरी तरह फंसे गए हैं। प्रज्वल रेवन्ना के चाचा एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। जबकि उनके पिता एचडी रेवन्ना मंत्री (PWD) रहे हैं। प्रज्वल खुद एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं। रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल (Revanna sex scandal) के लगातार कई विडियो सामने आए हैं। उनके घर काम करने वाली मेड ने रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ जैसे संगीन आरोप लगाए हैं।
प्रज्वल रेवन्ना के 1 हजार से ज्यादा सेक्स वीडियो (sex videos) मिले हैं। महिला आयोग (Women Commission) ने इस घटना को दुनिया का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल करार दिया है। बताया जा रहा है कि अधिकांश वीडियो में महिलाएं प्रज्वल से उन्हें छोड़ने की गुहार लगा रही हैं। वह गिड़गिड़ा रही हैं लेकिन वह उनके साथ जबरदस्ती कर रहा है। इतना ही नहीं वह खुद इस यौन शोषण का वीडियो बनाते हुए भी कई क्लिप में नजर आ रहा है।इसी बीच कर्नाटक के होलेनरसीपुरा शहर की एक 47 वर्षीय महिला ने रविवार को पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और हसन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बेटी से करवाता था प्राइवेट पार्ट की मालिश
प्रज्वल के खिलाफ शिकायत में महिला ने बताया कि प्रज्वल अन्य कर्मचारियों से मेरी बेटी को तेल की मालिश करने के लिए लाने के लिए कहता था। उसे जबरन कमरे में बंद करके मालिश करता था और अपना प्राइवेट पार्ट छूने को कहता था। प्रज्वल मेरी बेटी को वीडियो कॉल करता था और अश्लील तरीके से बात करता था। मेरी बेटी ने प्रज्वल का नंबर ब्लॉक कर दिया। जब बात मेरी बेटी की आई तो मैंने रेवन्ना के घर की नौकरी छोड़ दी थी।
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी