188
दर्शक
दर्शक
Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय और सलमान खान का रिलेशनशिप और ब्रेकअप दोनों सुर्खियों में रहा था। अब भी इस कपल की बातें होती रहती हैं। इनका एक वीडियो फिर से इंटरनेट पर वायरल है। ये वीडियो एक अवॉर्ड शो का है। यहां स्टेज पर ऐश्वर्या अवॉर्ड लेने पहुंची। उनके साथ श्रीदेवी भी थीं, लेकिन सामने बैठे सलमान बस उन्हें यानी ऐश्वर्या को ही देखते रहे।
इस वीडियो में ऐश्वर्या के हाथ में फ्रैक्चर लगा दिख रहा है। वीडियो देख लोग कह रहे हैं कि ये टॉक्सिक लव स्टोरी है। एक ने लिखा वो उसे ही क्यों देख रहे हैं। एक ने लिखा-ये सलमान खान और ऐश्वर्या की फाइट के बाद का वीडियो है। यहां देखिए वीडियो:
स्टेज पर थीं ऐश्वर्या राय, घूरते रहे सलमान खान, वायरल वीडियो देख लोग बोले- टॉक्सिक लव स्टोरी #salmankhan pic.twitter.com/cLgrnrbPzC
— PABNA (@pabnaindia) May 7, 2024
Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी