98
दर्शक
दर्शक
योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश पर तंज करते हुए नेता प्रतिपक्ष से कहा कि आपने चाचा को गच्चा दे दिया। चाचा हमेशा ही मात खाता है।
यूपी विधानसभा मानसून सत्र के दूसरा दिन है। सीएम योगी ने विधानसभा को संबोधित किया। सीएम ने अखिलेश को तंज करते हुए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से कहा कि आपने चाचा को गच्चा दे दिया। चाचा हमेशा ऐसे ही मात खाता है, क्योंकि भतीजा चाचा से भयाभीत रहता है। इस दौरान उनका इशारा अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव की तरफ था।
सीएम योगी के इस बयान पर शिवपाल यादव ने पलटवार करते हुए कहा, “अभी कह दे रहा हूं की 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी और मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं की आपके डिप्टी सीएम 2027 में आपको फिर से गच्चा देंगे। माता प्रसाद जी बहुत सीनियर हैं। हम लोग समाजवादी लोग हैं। अभी लोकसभा में आपको समाजवादी पार्टी ने गच्चा दिया है।”
योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मीटिंग
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें करीब 30 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिलने की संभावना है। विधानसभा और विधान परिषद में मंगलवार को ही अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें कुंभ मेला, बसों की खरीद, औद्योगिक परियोजनाओं और 50 साल से ज्यादा पुराने पुलों के स्थान पर नए पुलों के निर्माण आदि मदों में धनराशि की व्यवस्था होगी। इस बैठक में दोनों उप मुख्यंमत्री मौजूद रहे।Become a Member to get a detailed story
- Access to all paywalled content on-site
- Ad-free experience across The PABNA
- Listen to paywalled content
- Early previews of our Special Projects
टिप्पणियाँ
0 टिप्पणी